Coronavirus: के बढ़ते मामलों से चिंतित केंद्र सरकार अपना रही 3T का Formula | वनइंडिया हिंदी

2021-03-06 130

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में एक बार फिर 18 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जिनमें से 108 लोगों की मौत हो गई और 14,234 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इसी के मद्देनजर सरकार फिर से रणनीतिक तरीके से इस खतरे से बचने पर काम कर रही है.
केंद्र सरकार ने कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करने को कहा है.

Describing as "alarming" the rise in fresh COVID-19 cases in some districts of Maharashtra, Deputy Chief Minister Ajit Pawar on Monday warned of taking some "harsh decisions" and asked people to be prepared. Some districts in Vidarbha region in east Maharashtra, especially Amravati and Nagpur, and Nashik in north Maharashtra have seen the number of new cases rising over the last few days.

#CoronaVirusCases #CoronaVaccination #HealthMinistry #OneindiaHindi

Videos similaires